अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2020 के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप-बी (Nursing Officer Group-B) पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ये भर्तियां AIIMS, नई दिल्ली के साथ-साथ अन्य जगहों पर स्थित AIIMS संस्थानों के लिए होगी।
नर्सिंग ऑफिसर के पद पर काम करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार https://www.aiimsexams.org/ पर 18 अगस्त 2020 को शाम 5 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी है कि वे विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ें।
परीक्षा की तारीख 1 सितंबर 2020 है।
शैक्षिक योग्यता:
* उम्मीदवार के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल/ स्टेट नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग/B. Sc Nursing या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेशन)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
या फिर
* इंडियन नर्सिंग काउंसिल/ स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा और 50 बिस्तर वाले अस्पताल में दो साल तक काम करने का अनुभव।
आयु सीमा:
18-30 वर्ष के बीच (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट)
पूरा विज्ञापन आप यहाँ पढ़ सकते हैं: https://www.aiimsexams.org/pdf/Advertisement%20NORCET%20-%2004-08-2020.pdf
जानें कहाँ, कितनी हैं रिक्तियां:
- AIIMS नई दिल्ली – 597 पद
- AIIMS भुवनेश्वर – 600 पद
- AIIMS देवगढ़ – 150 पद
- AIIMS गोरखपुर – 100 पद
- AIIMS जोधपुर – 176 पद
- AIIMS कल्याणी – 600 पद
- AIIMS मंगलगिरि – 140 पद
- AIIMS नागपुर – 100 पद
- AIIMS पटना – 200 पद
- AIIMS रायबरेली – 594 पद
- AIIMS रायपुर – 246 पद
- AIIMS ऋषिकेश – 300 पद
कुल पद: 3803 पद
याद रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2020 है। आप यहाँ पर आवेदन कर सकते हैं: http://nursingofficer.aiimsexams.org/
रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास:
- एक वैलिड ईमेल-आईडी और फ़ोन नंबर होना चाहिए।
- क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।
- वैध पहचान पत्र, जिसे आपको परीक्षा के दौरान भी दिखाना होगा।
- आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो, जिनमें बैकग्राउंड सफेद हो और इसे आपको स्कैन करके रखना होगा।
- आपके हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान की स्कैन कॉपी
- सभी निजी और प्रोफेशनल जानकारी जैसे आपकी स्कूल की मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट आदि।
यदि आप AIIMS में जॉब करना चाहते हैं तो आज ही आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
The post AIIMS Nursing Officer Recruitment 2020: एम्स में काम करने का शानदार मौका, करें आवेदन appeared first on The Better India - Hindi.