Quantcast
Channel: The Better India – Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

Women Military Police Rally 2020: महिलाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका

$
0
0

भारतीय सेना ने सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 99 पदों पर भर्ती होगी।

भारतीय सेना द्वारा अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलुरू, पुणे और शिलांग में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। विज्ञापन के अनुसार, महिला मिलिट्री पुलिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास वैध ई-मेल आईडी होना जरूरी है। रैली के लिए प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे।

पद का नाम: सोल्जर जनरल ड्यूटी (Women Military Police)

पदों की संख्या: 99 पद

शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 45% अंक के साथ मैट्रिक/10वीं/ SSLC या समकक्ष और सभी विषय में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु साढ़े 17 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए।

आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन नि:शुल्क जारी किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020

आवेदन प्रक्रिया: जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद आगामी प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख ले।

चयन प्रक्रिया: आवेदित योग्य उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: http://www.joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/RALLY_NOTFN-_WOMEN_MP_2020-2021.pdf

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: http://www.joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserRegistration.htm

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और फिर अप्लाई करें!

कवर फोटो


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

The post Women Military Police Rally 2020: महिलाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का शानदार मौका appeared first on The Better India - Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>