Quantcast
Channel: The Better India – Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

Teaching Jobs: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 15000+ पदों पर होगी बहाली

$
0
0

उत्तर प्रदेश सेकेंड्री एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2020-21 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

आयोग ने पीजीटी और टीजीटी भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जारी की है।

ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन देखें और ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2020 है।

UPSESSB इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर शिक्षक (TGT) के तहत कुल 12913 पोस्ट और पोस्ट-ग्रैजुएट टीचर (PGT) के कुल 2595 पदों पर नियुक्तियां करेगा।

 

PGT TGT Teacher Jobs
Rep Image

 

UP TGT भर्ती:

इसके तहत 15 विषयों के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं, जिनमें हिंदी, साइंस, संस्कृत, होम साइंस, सोशल साइंस, मैथ्स, आर्ट, इंग्लिश, एग्रीकल्चर, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, सिलाई, उर्दू, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट और म्यूजिक वोकल।

कुल पद: 12913

शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में बीए और बीएड की डिग्री।

आयु सीमा: 21 साल और इससे ज्यादा

वेतनमान: 44900 रुपये- 142400 रुपये प्रतिमाह

चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

अधिक जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन यहाँ पर पढ़ें: http://pariksha.up.nic.in/Agencies.aspx?uTVe3S4xVOs1PaOekpDaJg==http://pariksha.up.nic.in/OuterPages/View_Enclosure.aspx?ID=1003&flag=H&FID=6099

आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें: http://pariksha.up.nic.in/Online_App/Notifications.aspx

 

UP PGT भर्ती:

इसके तहत 23 विषयों के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं जिनमें सिविक्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, जियोग्राफी, मैथ्स, इंग्लिश, सोशियोलॉजी, इकॉनोमिक्स, हिस्ट्री, हिंदी, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, साइकोलॉजी, आर्ट, संस्कृत, लॉजिक, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, मिलिट्री साइंस, होम साइंस, म्यूजिक वोकल और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट शामिल हैं।

कुल पद: 2595

शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री।

आयु सीमा: 21 साल और इससे ज्यादा

वेतनमान: 47600 रुपये -151100 रुपये प्रतिमाह

चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

अधिक जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन यहाँ पर पढ़ें: http://pariksha.up.nic.in/OuterPages/View_Enclosure.aspx?ID=3001&flag=H&FID=6101

आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें: http://pariksha.up.nic.in/Online_App/Notifications.aspx

 

इन तारीखों का रखें ध्यान:

  • ऑनलाइन आवेदन (भाग- I) शुरू होने की तारीख: 29 अक्टूबर, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान शुरू होने की तारीख: 29 अक्टूबर, 2020
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि (भाग- I): 27 नवंबर, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27 नवंबर, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन (भाग II) प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2020

 

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन भरने से पहले विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ें!

 

यह भी पढ़ें: ISRO Recruitment: साइंटिस्ट/इंजीनियर समेत कई पदों की रिक्तियां जारी, 1.7 लाख तक होगा वेतन

 


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

The post Teaching Jobs: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 15000+ पदों पर होगी बहाली appeared first on The Better India - Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>