ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भोपाल ने हाल ही में फील्ड इन्वेस्टिगेटर पद के लिए 12 रिक्तियों को जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर 2020 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में हर महीने 18 हजार रूपए मिलेंगे।
इस AIIMS Recruitment 2020 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निम्न हैं:
पद का नाम: फील्ड इन्वेस्टिगेटर
पदों की संख्या: 12
आवेदन की अंतिम तिथि: 6 नवंबर 2020
योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हेल्थ साइंस, न्यूट्रीशियन, ऐन्थ्रोपोलॉजी, सोशल वर्क में बैचलर की डिग्री होने के साथ ही, एक या दो साल का कार्य भी अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा – अधिकतम आयु 30 साल
वेतन – 18 हजार रूपये प्रतिमाह
नोट – इस भर्ती के लिए दो तरह के फील्ड इन्वेस्टिगेटर की भर्ती की जा रही है। फील्ड इन्वेस्टिगेटर-I की भर्ती के तहत 2 रिक्तियाँ हैं, जिसकी सेवा अवधि 10 महीने है, जबकि फील्ड इन्वेस्टिगेटर- II भर्ती के तहत 10 रिक्तियाँ हैं और इसकी सेवा अवधि 30 दिनों की है। इसके दौरान, उम्मीदवारों को 50 हजार रूपए वेतन के रूप में दिए जाएँगे।
कैसे करें आवेदन
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स भोपाल के आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाना होगा। याद रखें कि ऑफलाइन तरीके से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नियम और शर्तों को ठीक से पढ़ लें।
आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें – IBPS Recruitment 2020: बैंकिंग छात्रों के लिए सुनहरा मौका, 647 रिक्तियों के लिए करें आवेदन
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
The post AIIMS Recruitment 2020 के तहत 12 रिक्तियाँ जारी, जल्द करें आवेदन appeared first on The Better India - Hindi.