भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर (SAC) में ग्रैजुएट और तकनीशियन एप्रेंटिस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को एक साल के ट्रेनिंग पीरियड पर रखा जाएगा।
कुल 10 पदों पर ये भर्तियाँ होनी हैं, जिनमें से 5 पद ग्रैजुएशन के आधार पर तो 5 पद तकनीशियन के आधार पर भरे जाएंगे।
इन पदों पर करें आवेदन:
1. पद का नाम: ग्रैजुएट एप्रेंटिस
पदों की संख्या: 05
शैक्षिक योयता: मान्यता प्राप्त संस्थान से Electronics & Communication Engg, Mechanical Engg, Computer Engg./Computer Science/Information Technology, Electrical Engg, और Civil Engg. में BE/BTech की डिग्री
आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष
वेतनमान: 9000 रुपये प्रतिमाह

2. पद का नाम: तकनीशियन एप्रेंटिस
पदों की संख्या: 05
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से Electronics & Communication Engg, Mechanical Engg, Computer Engg./Computer Science/Information Technology, Electrical Engg, और Civil Engg. में डिप्लोमा
आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष
वेतनमान: 8000 रुपये
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2020 है।
अधिक जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन पढ़े: https://recruitment.sac.gov.in/OSAR/Pdfs/0320.pdf
आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें: https://recruitment.sac.gov.in/OSAR/main.jsp
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले विज्ञापन अच्छे से पढ़ें!
यह भी पढ़ें: UKSSSC Graduation Level Jobs 2020: निकले 854 पद, 1 लाख रुपये से ज्यादा होगा वेतन
संपादन – जी. एन. झा
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
The post ISRO Recruitment 2020: इसरो में निकले ग्रैजुएट और तकनीशियन एप्रेंटिस के पद appeared first on The Better India - Hindi.