यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने टिकट बुकिंग के लिए नया नियम जारी किया है। इस नियम के मुताबिक, अब ट्रेन शुरू होने के पाँच मिनट पहले भी सीटें उपलब्ध हो सकेंगी।
भारतीय रेलवे के नए नियम के मुताबिक, ट्रेन के रवाना होने के आधे घंटे पहले दूसरा चार्ट बनाएगा ताकि आखिरी समय में सीटें खाली होने पर कुछ लोगों को सीटों का आवंटन हो सके। पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दूसरा चार्ट दो घंटा पहले तैयार हो रहा था।
कोरोनावायरस संक्रमण शुरू होने से पहले सामान्य तौर पर IRCTC पहला चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले जारी करता था। बाकी बची सीटों के लिए टिकट काउंटर से टिकट बुक कराया जा सकता था। यहाँ तक की आधा घंटा पहले भी काउंटर से टिकट मिल जाता था। यात्री सेकेंड चार्ट बनने से पहले ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते थे। ये सीट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलते थे।
लेकिन अब भारतीय रेलवे के मुताबिक, दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से 30 मिनट से लेकर 5 मिनट पहले तक जारी हो सकता है। इस दौरान अगर ट्रेन के टिकट कैंसिल किए जाते हैं तो रिफंड मिल जाएगा। इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिनका प्लान आखिरी मिनट में बदल जाता है और ट्रेन टिकट कैंसिल कराना पड़ता है।
टिकट बुकिंग का यह नया नियम 10 अक्टूबर से लागू हो गया है। आईआरसीटीसी के ऑनलाइन बुकिंग के बाकी नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों को दो घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर आना होगा।
अगर आप IRCTC से ट्रैन टिकट बुक करना चाहते हैं तो ऐसे करें:

- https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं और अपना अकाउंट बना कर लॉग-इन करें।
- इसके बाद स्क्रीन की बाईं ओर अपने स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन, तारीख, क्लास और बाकी जानकारी डालें।
- अब आपके सामने आपकी सर्च के आधार पर ट्रेनें आ जाएंगी। आपको जिस ट्रेन के जिस क्लास में रिजर्वेशन करना हो, उस पर क्लिक करें। उसमें कई दिनों -तक की सीट उपलब्धता आ जाएगी।
- हर तारीख के नीचे Book Now का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे पैसेंजर डीटेल्स, सीनियर सिटिजन वगैरह की जानकारी मांगी जाएगी। उसे भर दें। कैप्चा और अपना फोन नंबर एंटर करें।
- अब पेमेंट के लिए बैंक चुनें। इसके बाद कार्ड डीटेल्स भरकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पूरा करें।
- आपका बुक किया हुए टिकट आपके सामने आ जाएगा। आपने जो फोन नंबर एंटर किया होगा उसमें भी यह टिकट मेसेज से भेज दिया जाएगा।
- आप अपने IRCTC अकाउंट के Booked Ticket History में भी टिकट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Indian Railways: बिजली और बैटरी, दोनों से चलने वाला भारतीय रेलवे का अनोखा इंजन
संपादन – जी. एन झा
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।
IRCTC New Rules, IRCTC New Rules , IRCTC New Rules , IRCTC New Rules , IRCTC New Rules
The post Indian Railways: IRCTC ने लागू किया ट्रेन बुकिंग का नया नियम, जाने क्या है बदलाव appeared first on The Better India - Hindi.