Quantcast
Channel: The Better India – Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3563

10वीं पास छात्रों के लिए Indian Army से जुड़ने का शानदार मौका

$
0
0

इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2020 (Indian Army Recruitment 2020) के तहत थल सेना द्वारा कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, जालंधर, होशियारपुर और तरनतारन जैसे स्थानों के लिए एक भर्ती अधिसूचना को जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2020 है। जबकि रैली 4 जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

Indian Army

कैसे होगा चयन

इस Indian Army Recruitment के तहत, उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। 

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के तहत, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर सामान्य ड्यूटी जैसे पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास, जबकि टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर जैसे पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होनी चाहिए।

उम्र सीमा

इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष 6 महीने से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क – निःशुल्क

रैली स्थान – मेजर जनरल राजिंदर सिंह, स्पैरो रोड, जालंधर कैंट 

कोविड – 19 के कारण उम्मीदवारों को निम्न नियमों का पालन करना होगा: 

कोविड के कारण सभी उम्मीदवारों को रैली में शामिल होने के लिए कोविड फ्री सर्टिफिकेट या नो रिस्क सर्टिफिकेट साथ ले जाना होगा। वह इसके बाद ही इसमें हिस्सा ले पाएंगे।

  • उम्मीदवारों की रैली के पहले स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि बुखार या कोई अन्य लक्षण दिखते हैं तो उन्हें एक खास स्थान पर भेज दिया जाएगा, जहाँ उन्हें कुछ दिनों तक रहना होगा। इसके बाद, उनकी फिर से स्क्रीनिंग होगी और अगर दोबारा भी उन्हें बुखार होता है, तो रैली में भाग लेने की आज्ञा नहीं मिलेगी।
  • सभी उम्मीदवारों को मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ 

  • उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 29 दिसंबर 2020 से 03 जनवरी 2021 के बीच ईमेल के जरिए भेजे जाएँगे।
  • नकली प्रवेश पत्र पाए जाने पर उम्मीदवारों को सीधा पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
  • आवेदन करने के पहले अपनी उम्र और एजुकेशनल क्राइटेरिया देख लें।
  • फटे हुए या ओवर राइटिंग वाले सर्टिफिकेट स्वीकर नहीं होंगे।
  • फिजिकल टेस्ट दौरान के उम्मीदवार कोई भी परफॉर्मेंस इनहैंसिंग ड्रग न लें। पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही हो सकती है।
  • रैली में उम्मीदवार अपने रिस्क पर शामिल हों। किसी भी प्रकार के एक्सीडेंट या मौत की जिम्मेदारी अपनी खुद की होगी।
  • रैली में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

नोट – इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित सभी दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

यह भी पढ़ें – SBI Apprentice Jobs: स्टेट बैंक में निकली अपरेंटिस के 8500 पदों पर वैकेंसी

संपादन: जी. एन. झा

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

The post 10वीं पास छात्रों के लिए Indian Army से जुड़ने का शानदार मौका appeared first on The Better India - Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3563

Latest Images

Trending Articles



Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>