कुछ दिनों पहले में फेसबुक ब्राउज कर रही थी तो एक गार्डनिंग ग्रुप में बहुत अनोखी पोस्ट देखी। यह पोस्ट दिल्ली में रहने वाली इंद्रजीत कौर ने शेयर की थी। कौर ने अपने घर में उगायीं मूली की तस्वीरे साझा की हुई थी। मूली एकदम ताज़ा और अच्छी दिख रही थीं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इन मूलियों को अपने घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों में उगाया है।
जी हाँ, मूली को उगाने के लिए किसी बड़ी जगह की ज़रूरत नहीं होती है। आपको बस एक चीज़ चाहिए जो कि गहरी हो और जिसमें ड्रेनेज सिस्टम अच्छा हो। बाकी मूली उगाना बहुत ही आसान है। इन्हें आपको ट्रांसप्लांट करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है। इसी तरह से आप गाजर भी उगा सकते हैं।
तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे उगा सकते हैं प्लास्टिक की बोतलों में मूली और गाजर!
क्या-क्या चाहिए: मूली के बीज, प्लास्टिक की बोतलें, कैंची या चाक़ू, पॉटिंग मिक्स और कोई ऐसी जगह, जहाँ दिन में अच्छी धूप आती हो।
कैसे तैयार करें प्लांटर:
*सबसे पहले बोतल को कैंची या चाक़ू की मदद से ऊपर की तरफ से काट लें।
*अब बोतल के नीचे की तरफ से छेद करें।

*4-5 छेद आप इस तरह से करें कि इनमें से एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।
*इसी तरह अपनी इच्छा अनुसार बोतलों को तैयार कर लें।
पॉटिंग मिक्स:
पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए मिट्टी में रेत, गोबर की खाद और वर्मीकंपोस्ट मिला सकते हैं।
कैसे लगा सकते हैं:
*सबसे पहले बोतलों में पॉटिंग मिक्स भरें।
*आप चाहें तो बीजो को लगाने से पहले एक रात भिगोकर भी रख सकते हैं।

*इसके बाद आप एक बोतल में एक-दो बीज करके लगाएं।
*ऊपर से मिट्टी से हल्के से ढक दें।
*स्प्रिंकल करके पानी दें।
*शुरू के एक-दो दिन में बोतलों को आप ऐसी जगह रखें जहां धूप एकदम सीधी न आए।
*एक-दो दिन बाद आप इन्हें धूप वाली जगह पर रख दें।

*नियमित तौर पर पानी देते रहे हैं।
*लगभग एक-दो हफ्ते में पौधे बड़े होने लगते हैं।
*पौधों को एक महीने का होने के बाद आप इनमें लिक्विड खाद दे सकते हैं।
*दो -ढाई महीने में आपकी मूली तैयार हो जाएंगी।
इसी तरह आप गाजर के बीज भी लगा सकते हैं।
वीडियो देखें:
मूली-गाजर उगाने का यह अच्छा तरीका है जिससे आपकी सब्जियां भी उग जाएंगी और घर में पड़ी बेकार प्लास्टिक की बोतलें भी इस्तेमाल आ जाएंगी। तो देर किस बात की, आज से ही करें शुरुआत।
यह भी पढ़ें: पॉलिथीन दीजिए, पौधे लीजिए: प्लास्टिक के बदले बांटे लगभग 1 लाख पौधे
संपादन: जी. एन. झा
Cover Photo: Inderjeet Kaur
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।
How to Grow Radish at home, How to Grow Radish in Plastic bottles
The post प्लास्टिक की बेकार पड़ी बोतलों में उगाएं मूली-गाजर, जानिए पूरी प्रक्रिया appeared first on The Better India - Hindi.