वे मुंबई की पहली महिला कलेक्टर थी, लेकिन उस पूर्व आईएएस अधिकारी को विज्ञान और आयुर्वेदिक खोजों में ज्यादा रुचि थी।
शर्वरी गोखले जिनके पिछले वर्ष पेट के कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई। वे अपना मुंबई में अँधेरी(वेस्ट) स्थित अपार्टमेंट ब्रेन रिसर्च के लिए पीछे छोड़ गयी है। अपनी वसीयत में उन्होंने अपना अपार्टमेंट ‘सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च(सीबीआर) ‘ के नाम किया है, जो कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साईंसेस, बेंगलुरु की एक स्व–शासित संस्था है।
“वे करीब 3 साल तक उपचार प्रक्रिया से गुजरी, जिसमे कीमियोथैरेपी और एक सर्जरी शामिल थी। लेकिन जब शर्वरी को लगा कि वे अपनी बीमारी से हार रही हैं, उन्होंने 6 महीनों तक शोध किया कि वे अपने पैसों का सही तरह से उपयोग कर सकती हैं। वे कहती थी कि मेरा पैसा मेरे देश में ही रहना चाहिए और उसे वैज्ञानिक शोध के लिए उपयोग किया, महाराष्ट्र की पूर्व गृह सचिव और शर्वरी की दोस्त, चंद्रा अयंगर ने पीटीआई से कहा।
अपने दोस्तों द्वारा सारी प्रॉपर्टी और पैसा एनजीओ को दान करने के लिए उकसाने के बावजूद, 1974 बैच की उस आईएएस अधिकारी ने सब कुछ देना तय किया ‘सीबीआर‘ को —ऐसी संस्था जो उन्हें लगा कि उसका सही उपयोग करेगी।
रिसर्च सेंटर के अफसरों का कहना है कि इस दान से उन्हें मानव मस्तिष्क के बारे में ज्ञान बढ़ाने में मदद मिलेगी, खासकर कि उम्र से जुड़े रोगों में।
“अपनी वसीयत में, कु. गोखले ने अपनी जायदाद का अधिकांश हिस्सा सीबीआर को दान किया है। उनके योगदान से हमें मदद मिलेगी सबसे जटिल अंग —मानव मस्तिष्क को समझने में, “सीबीआर ने अपनी वेबसाइट पर कहा।
पूर्व नौकरशाह जिनके बारे में कहा जाता है कि उनकी पसंद–नापसंद काफी कड़ी थी, का एक भाई भी हैं जो संयुक्त राष्ट्र में हैं।
सारे दस्तावेज पहले सत्यापित किए जाएंगे और फिर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सीबीआर मदद करता है रिसर्च प्रोग्राम चलाने और देश में अंतःविषय न्यूरोसाइन्स रिसर्च करवाने में।
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें contact@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter (@thebetterindia) पर संपर्क करे।
The post अपना अपार्टमेंट ब्रेन रिसर्च के लिए दान कर, शर्वरी गोखले मृत्यु के बाद भी याद रखी जाएगी! appeared first on The Better India in Hindi.