दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के रामानुजन कॉलेज ने शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार कुल 71 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे रामानुजन कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के भीतर आवेदन करना जरूरी है।
इन विषयों के लिए हैं भर्तियां:
1. वाणिज्य: 16 पद
2. कंप्यूटर साइंस: 06 पद
3. अर्थशास्त्र: 08 पद
4. अंग्रेजी: 04 पद
5. इतिहास: 02 पद
6. गणित: 05 पद
7. राजनीतिक विज्ञान: 04 पद
8. मनोविज्ञान: 06 पद
9. सांख्यिकी: 06 पद
10: पर्यावरण विज्ञान: 02 पद
11. प्रबंधन: 06 पद
12. तर्कशास्त्र: 06 पद
शैक्षिक योग्यता:
- असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट (NET) परीक्षा में पास होना भी जरूरी है या उम्मीदवार ने किसी प्रमुख विदेशी विश्वविद्यालयों/संस्थानों से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री ली हुई हो। (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें)
- मैनेजमेंट स्टडीज के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बिजनेस मैनेजमेंट/एडमिनिस्ट्रेशन या संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, मास्टर डिग्री की हुई हो या प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, ग्रैजुएट डिग्री हो और प्रोफेशनल तौर पर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की हुई हो। साथ ही, यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट (NET) परीक्षा में पास होना भी जरूरी है या फिर उम्मीदवार ने किसी प्रमुख विदेशी विश्वविद्यालयों/संस्थानों से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री ली हुई हो। (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें)
प्रवेश वेतन: 57,700 रुपये
पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें!
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें!
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें।
संपादन- जी एन झा
यह भी पढ़ें: IIT Gandhinagar Recruitment 2021: निकले 37 पद, 1,77,138 रुपये तक होगा मासिक वेतन
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।
Delhi University Jobs
The post Delhi University Jobs: दिल्ली के रामानुजन कॉलेज में निकली रिक्तियां, जल्द करें आवेदन appeared first on The Better India - Hindi.