Quantcast
Channel: The Better India – Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

देखा है कभी गार्डन वाला ऑटो?

$
0
0

आपने टेरेस गार्डन और बालकनी गार्डन तो कई देखें हैं लेकिन कभी ऑटो में बना गार्डन देखा है। मिलिए पुणे के एक ऐसे ऑटो वाले भैया से जिनके घर में जगह नहीं थी तो उन्होंने ऑटो में बना लिया गार्डन। हरियाली से सजा गार्डन वाला यह ऑटो है पुणे के गणेश नानेकर का।
गणेश और उनकी पत्नी दोनों को पौधे लगाने का शौक है। इसलिए उन्होंने अपनी गाड़ी में भी कई पौधे उगा दिया।
गणेश पिछले एक साल से अपने ऑटो को पौधों से सजाने में लगे हैं। पहले उन्होंने पानी की बोतल में सिर्फ Money Plants और PVC पाइप में कुछ दूसरे पौधे लगाए थे।


लेकिन पाइप में पौधे लगाने का आईडिया फ्लॉप हो गया। जिसके बाद गणेश ने हार मानने के बजाय एक दूसरी तरकीब लगाई और ऑटो में लोहे के Pot stands बनवाएं। आज उनके ऑटो में 18 पॉट स्टैंड्स बने हैं। जिसे उन्होंने गमलों के हिसाब से ही बनवाया है। ऑटो के अंदर बाहर और दोनों ओर स्टैंड
में लगे गमलों के कारण आज उनके ऑटो के अंदर हरियाली और ठंडक दोनों रहती हैं।

इस वजह से जितने भी यात्री उनके ऑटो में बैठते हैं वे भी बहुत ही खुश होते हैं। हर यात्री यही कहकर ऑटो से उतरता है कि “आपकी गाड़ी में कितनी अच्छी ठंडी हवा आ रही है।”

अगर आपको भी करनी है इस गार्डन ऑटो की सवारी को पहुंच जाइए पुणे और खुद ही मिल लीजिये इस प्रकृति प्रेमी ऑटो वाले से। और अगर आप भी जानते हैं ऐसे किसी अनोखे प्रकृति प्रेमी को तो उनके बारे में हमें जरूर बताएं।

यह भी पढ़ेंः कैसे बनाया थर्ड फ्लोर पर असली घास वाला गार्डन?

The post देखा है कभी गार्डन वाला ऑटो? appeared first on The Better India - Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>