Quantcast
Channel: The Better India – Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

इन्होंने बारिश के पानी को बनाया बिज़नेस 

$
0
0

आपने अक्सर सुना होगा कि बारिश का पानी अमृत है लेकिन गुजरात के एक युवक ने इस बात को साबित कर के दिखा दिया है। बारिश के पानी को सिर्फ बचा नहीं रहें उससे कमा भी रहे हैं सूरत के राहुल काचा। साल 2021 में उनको यह कमाल का आईडिया आया और आज वह बारिश का पानी स्टोर, फ़िल्टर और बोत्तल में पैक करके 150 लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

राहुल कहते हैं, “मुझे बारिश के पानी का महत्त्व पता था जिस हिसाब से मैंने पढ़ा है। तो मैंने बारिश का पानी मेरे घर में पीने के लिए सबसे पहले सोचा था। फिर बाद में मुझे ऐसा लगा कि मेरे जैसे काफी सारे लोग होंगे जो बारिश का पीना चाहते हैं लेकिन उसके पास व्यवस्था भी नहीं होगी शायद।” जब राहुल अपने लिए बारिश का पानी पीने का इंतजाम कर रहे थे तब उस दौरान एक बिज़नेस शुरू करने के बारे में भी सोच रहे थे। और खुद की जरूरत से प्रेरित होकर उन्होंने यह काम शुरू कर दिया।

लेकिन शुरुआत इतनी आसान नहीं थी। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद टंकी बनाने का बड़ा खर्चा कर सके। इसलिए वे कुछ ऐसे लोगों से मिले जो उनके इस आईडिया में इन्वेस्ट कर सके। आज उनके पास एक 2 लाख लीटर का स्टोरेज टैंक है और एक 1 लाख लीटर का स्टोरेज टैंक है। दोनों टंकी बनाने में उन्हें 35 लाख का खर्चा हुआ।
रेन वॉटर के प्रति हमेशा से जागरूक रहे राहुल ने अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए बारिश के पानी के प्रति जागरूकता फैलाना भी शुरू किया। इसके लिए उन्हें लोगों से मिलना पड़ा जहाँ उन्होंने लोगों से बारिश के पानी की बात की, सेमिनार में गए और फिर सोशल मीडिया पर भी मार्केटिंग की।
आज राहुल सूरत के आस-पास करीबन 150 घरों तक रेन वॉटर पीने के लिए पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं वह लोगों को उनका खुद का रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने में मदद भी कर रहे हैं। आप कैसे कर रहे हैं बारिश के पानी का इस्तेमाल? रेन वॉटर हार्वेस्टिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए आप राहुल को सोशल मीडिया पर संपर्क कर सकते हैं।

The post इन्होंने बारिश के पानी को बनाया बिज़नेस  appeared first on The Better India - Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>