आप जानते हैं, देश का सबसे छोटा और सस्ता वॉटर फ़िल्टर कौन सा है? जो आसानी से आपकी पानी की बोतल में फिट होकर इसे मिनटों में साफ़ कर देता है।
देश के हर एक इंसान तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए इसे बनाया है एक युवा इंजीनियर निरंजन करागी ने। यह वॉटर फ़िल्टर पानी की बोलत के ऊपर कैप की तरह बैठ जाता है और आपको बस फिर इस बोतल से पानी पीना है। न कोई बिजली न को झंझट!
इस कमाल के प्रोडक्ट को बनाने का आईडिया उन्हें अपने जीवन की एक घटना से आया था।
निरंजन कहते हैं, “मेरे लाइफ में एक ऐसा Incidence हुआ था। जिसके कारण मैं वाटर प्यूरीफायर सेक्टर में आया हूँ। मेरे घर के सामने एक Government School है, जब मैंने एक बार जाकर देखा उस स्कूल में वहां पर बच्चे contaminated tap से पानी पी रहे थे। जब मैं इंजीनियरिंग कर रहा था तो कॉलेज में सिखाया जाता था कि हमारा Engineering Knowledge जो है उसे Implement करना चाहिए लाइफ में।”
इसके बाद निरंजन ने Cost effective water purifier बनाने का फैसला किया जो किसी भी वाटर बोतल में इस्तेमाल हो सके। उन्होंने इसी डिज़ाइन को को ध्यान में रखकर फ़िल्टर बनाना शुरू कर दिया। निरंजन ने महज 30 रुपये में इस वाटर फ़िल्टर का प्रोटोटाइप तैयार किया था।
फिर महीनों के सफल प्रयोगों और पेटेंट तकनीक के साथ उन्होंने इसका एक Advanced और Usable मॉडल तैयार किया जिसे वह Nirnal नाम के स्टार्टअप के तहत महज 300 रुपये में बेच रहे हैं।
वह अब तक लाखों फ़िल्टर बेच चुके हैं। इसमें सेना के जवान से लेकर स्कूल के बच्चे और किसान जैसे लोग शामिल हैं। मिनटों में पानी को साफ करने वाले निरंजन के इस कमाल के आविष्कार को आप nirnal.in से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- खेती में 40%पानी की खपत कम करता है यह आविष्कार
The post 300 रुपये का वॉटर फ़िल्टर नलनीर appeared first on The Better India - Hindi.