यदि आप भारतीय रेल में सफर करते हैं तो ट्रेन कोच और बाथरूम में गंदगी से भली-भांति परिचित होंगें। लेकिन पश्चिमी रेलवे ने हाल ही में यात्रियों के लिए एक राहत भरी पहल की है।
दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने घोषणा की है कि ट्रेनों में साफ़-सफाई संबंधित यात्रियों की परेशानियों को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश की जाएगी। ख़बरों के मुताबिक, पश्चिमी रेलवे ने एक व्हाट्सअप नंबर जारी किया है। यदि आप किसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपको ट्रेन कोच, बाथरूम या फिर रेलवे स्टेशन पर कहीं भी गंदगी दिखती है तो आप फोटो खींचकर इस नंबर पर भेज दें।
पश्चिमी रेलवे चंद घंटों में आपकी समस्या को हल करेगी। यह व्हाट्सअप नंबर है 9004499733
पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड के स्टेशनों तथा पे एंड यूज़ टॉयलेट्स में अस्वच्छता या ओवर चार्जिंग पाए जाने पर फोटो सहित अपनी शिकायत वॉट्सएप नंबर 9004499733 पर भेज सकते हैं। #SwachchaBharat #SwachchaRail #TuesdayThoughts pic.twitter.com/KFNBk0eHCH
— Western Railway (@WesternRly) July 31, 2018
पश्चिमी रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर रविंदर भाकर ने कहा, “इस योजना को बड़ोदरा डिवीजन में सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया है। यही कारण है कि पश्चिमी रेलवे ने इसे सभी डिवीजन में शुरू करने का फैसला किया है।”
बेशक, रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा की दिशा में है। इसीलिए, अब यात्रियों की भी जिम्मेदारी है कि वे रेलवे स्टेशन व ट्रेन को साफ़ रखने में रेलवे की मदद करें।
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।
The post अब रेलवे को भेजिए ट्रेन कोच और स्टेशन पर गंदगी की तस्वीरें, होगी तुरंत कार्यवाई! appeared first on The Better India - Hindi.