Quantcast
Channel: The Better India – Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

केरल बाढ़ के बाद, इस टेक्नोलॉजी से बनेगा मात्र 5 लाख रूपये में घर!

$
0
0

बाढ़ से हुई तबाही से उभरने के लिए केरल को न जाने कितना वक़्त लगे, लेकिन इसकी शुरुआत हो चुकी है। धीरे-धीरे ही सही पर लोगों का जीवन सामान्य हो रहा है।

सरकार और प्रशासन भी अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास में लगे हुयें हैं ताकि जिन भी लोगों ने जो कुछ भी खोया है उन्हें वापिस दिया जा सके। लेकिन सबको पता है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। न जाने कितने लोगों ने अपने घर खोये हैं और फिर से घर बनाना उनके लिए आसान नहीं।

लेकिन ओनमनोरमा में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट्स और इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन इंटीरियर डिज़ाइनर्स ने एक योजना दी है जिसके अंतर्गत वे 450 स्क्वायर फीट में 2 बेडरूम, एक किचन और एक हॉल का घर बनायेंगें, जिसकी कीमत मात्र 5 लाख रूपये होगी।

साथ ही इस घर को फेर्रो-सीमेंट टेक्नोलॉजी के साथ बनाया जायेगा, जो कि आपके घर को प्राक्रतिक आपदा जैसे कि भूकम्प, बाढ़ आदि के अनुकूल बनाएगी।

जिन्होंने भी बाढ़ में अपने घर खोये हैं, शायद यही वह योजना है जिसकी उन्हें जरूरत है।

आखिर क्या है ये फेर्रो-सीमेंट टेक्नोलॉजी?

फेर्रो-सीमेंट तारों और सीमेंट मोर्टार से बना हुआ एक निर्माण उत्पाद है। सीमेंट मोर्टार को मेटल पर, और स्टील के तारों पर बारीकी से लगाया जाता है।

इसके कई फायदे हैं – जैसे कि निर्माण सामग्री की कम लागत, निर्माण में आसानी, कम वजन, लम्बे समय तक चलना और किसी भी आकार में गढ़ने की क्षमता।

यह टेक्नोलॉजी पुनर्वास के लिए सबसे सही है क्योंकि इससे एक घर के निर्माण को पूरा करने में केवल एक महीने का समय लगता है। और रखरखाव की लागत भी कम होती है। द हिन्दू के अनुसार, अलप्पुज़हा जिला पंचायत के अध्यक्ष आर नज़र द्वारा रमांकरी के एक समारोह में एक व्यक्ति को इस टेक्नोलॉजी से बना घर भेंट स्वरुप दिया गया है।

केरल बाढ़ में नष्ट या क्षतिग्रस्त संपत्ति के पुनर्निर्माण के लिए इसका उपयोग किया जायेगा। जिजी थॉमस, इस क्षेत्र में एक इंजीनियर और विशेषज्ञ, इस पुनर्निर्माण परियोजना का हिस्सा होंगे। लगभग 10 साल पहले निर्मित त्रिशूर के आसपास के कई घरों का निर्माण इस तकनीक का उपयोग करके किया गया था, और आईआईए, त्रिशूर के चेयरमैन आर्किटेक्ट रंजीत रॉय के अनुसार, यदि सरकार और अन्य एजेंसियां ​​निर्माण खर्च उठाने के लिए तैयार हैं, तो केंद्र तकनीकी सहायता मुफ्त प्रदान करेगा।

कवर फोटो 


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।

The post केरल बाढ़ के बाद, इस टेक्नोलॉजी से बनेगा मात्र 5 लाख रूपये में घर! appeared first on The Better India - Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>