Quantcast
Channel: The Better India – Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3563

ऑटों को सुनसान सड़क पर जाते देख इन युवकों ने पीछा कर, बचाई एक युवती की इज्ज़त!

$
0
0

श्चिम बंगाल के तीन युवक अजय नस्कर, जलाल अली मोल्लाह और शाबेद अली मोल्लाह ने जो हिम्मत का काम कर दिखाया है, वह आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है।

हाल ही में, ये तीनों दोस्त शाम को कोलकाता के न्यू टाउन में घूम रहे थे। लेकिन इसके साथ ही अगर वे थोड़े से भी सतर्क न होते तो शायद आज हम एक और निर्दोष लड़की के रेप की खबर पढ़ रहे होते।

दरअसल, इन तीनों ने एक 28 वर्षीय लड़की को एक ऑटो ड्राइवर के चुंगल से निकाल कर उसकी जान बचाई।

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित एक ख़बर के मुताबिक, नस्कर शाम को टहल रहा था, जब उसने एक ऑटो को एक ऐसी जगह की तरफ जाते हुए देखा जो कि बिल्कुल सुनसान थी। “मुझे थोड़ा संदेह हुआ और जब मैंने ऑटो से किसी औरत की दबी हुई रोने की आवाज़ सुनी तो मैं और भी सतर्क हो गया। मैं तुरंत चाय स्टॉल के पास आया और अपने दोस्तों को यह बात बताई,” नस्कर ने कहा।

हालांकि, एक दोस्त ने कहा कि शायद उसने किसी जानवर की आवाज़ सुनी हो, पर नस्कर ने ऑटो का पीछा कर, एक बार चेक करने पर ज़ोर दिया।

“अगर इन तीनों युवकों ने इस बात को नजरंदाज कर दिया होता और छानबीन न की होती तो शायद वह ऑटो-ड्राईवर उस लड़की की जान ही ले लेता।”

ये तीनों दोस्त ऑटो के पीछे गये और वहां जाकर ऑटो ड्राईवर को इस लड़की से छेड़खानी करते हुए पाया। उन्होंने ड्राईवर को तुरंत पकड़ लिया और उसे ऑटो से बाहर निकाला।

नस्कर ने कहा, “मैंने उसे पकड़े रखा और उसे धमकाया ताकि वह भाग न निकले।”

हालांकि, ऑटो ड्राईवर ने इस बात को दबाने की कोशिश की और कहा कि किराये को लेकर वह उस लड़की से बहस कर रहा था। लेकिन लड़की की हालत देखकर इन तीनों को समझ में आ गया कि ड्राईवर झूठ बोल रहा है।

वह लड़की बहुत बुरी हालत में थी और खांस रही थी क्योंकि ड्राईवर ने उसका गला दबाने की कोशिश की थी। उसने जैसे-तैसे अपनी कहानी बताई। ड्राईवर ने इनसे इस मामले को कुछ सौदा करके रफा-दफा करने के लिए भी कहा। पर इन तीनों ने उसकी बात को नकार कर तुरंत न्यू टाउन पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

शाबेद ने बताया, “मैंने उससे कहा कि हम बेशक गरीब हैं पर हम कानून की इज्ज़त करते हैं। मैंने न्यू टाउन पुलिस स्टेशन फ़ोन किया और एक एएसई के साथ एक सब-इंस्पेक्टर तुरंत पहुंचे। पुलिस ने हमसे गवाही देने के लिए पूछ तो हम ने तुरंत हाँ कर दी। आखिरकार, यह हमारी भी जिम्मेदारी है।”

कवर फोटो


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।

The post ऑटों को सुनसान सड़क पर जाते देख इन युवकों ने पीछा कर, बचाई एक युवती की इज्ज़त! appeared first on The Better India - Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3563

Latest Images

Trending Articles


संजू सैमसन बने केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी; कोच्चि ने खरीदा


भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical...


अच्छा सिला दिया तूने - Achha Sila Diya Tune (Sonu Nigam, Bewafa Sanam)


मैं फिर भी तुमको चाहूँगा - Main Phir Bhi Tumko Chahunga (Arijit, Shashaa,...


हर हर गंगे - Har Har Gange (Arijit Singh, Batti Gul Meter Chalu)


Trick to Remember the names of all Sikh Gurus in HIndi - सिख धर्म के दस...


बिना छतरी का सेटअप बॉक्स कौन सा होता है?


बिहार : मुखिया से विधान सभा तक पहुंचे हैं रफीगंज के विधायक मो. नेहालउद्दीन


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar फरवरी ,2015


101+ Anmol Vachan in Hindi |सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>