“हमें हमेशा सिखाया गया कि परिवार सबसे पहले आता है। हमने अपने पिता को बहुत पहले खो दिया और हमारे भाई और भाभी ने हमें पाला। मैं 4 बहनों और दो भाइयों के साथ बड़ी हुई। अब हम सबके अपने परिवार हैं। लेकिन फिर भी हम ने हमेशा एक दुसरे के आस-पास ही रहने का फैसला किया। मुझे अभी भी याद, जिस दिन मेरी शादी हुई थी, मेरे भाई ने मुझसे एक ही बात कही थी- मैं तुम्हे तभी जाने दूंगा अगर तुम हर रोज मुझसे मिलने आओगी।
आज मैं अपने भतीजे और भतीजी को स्कूल से वापिस ला रही हूँ। हमने अपनी छोटी भाभी को कुछ समय पहले खो दिया और बच्चे अभी भी इस हादसे से उबर रहे हैं। लेकिन हम उनके लिए हमेशा हैं जब भी उन्हें हमारी जरूरत हो। मैं बस उन्हें यही सिखा रही हूँ कि अगर आपके पास परिवार हो तो आपको अकेले दुनिया का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ती।”
“We’ve always been taught that family comes first. We lost our father early on and we were raised by my brother and…
Posted by Humans of Bombay on Saturday, October 13, 2018
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।
The post “परिवार सबसे पहले आता है!” appeared first on The Better India - Hindi.