Quantcast
Channel: The Better India – Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

कमाल का आविष्कार! सिर्फ 7 दिन में किचन वेस्ट को बना देगा खाद

$
0
0

गार्डनिंग करने वाले लोग अक्सर अपने घर के गीले से खाद बनाना चाहते हैं ताकि उनके गार्डन के पौधों को सही पोषण मिल सके। घर के गीले कचरे से बनी खाद पूरी तरह से ऑर्गनिक होती है और कई पोषक तत्वों से भरपूर भी। लेकिन ज्यादातर लोग खाद नहीं बनाते क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक लम्बा और थका देने वाला प्रोसेस है। क्या आप अपने किचन वेस्ट से सिर्फ सात दिनों में पौधों के लिए ऑर्गनिक खाद बनाना चाहते हैं? वह भी बिना झंझट और बदबू के…
तो 26 साल की पावनी लोला के बनाए कम्पोस्टर से आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं।

हैदराबाद की पावनी ने अपने कॉलेज के ग्रीन क्लब की चेयरपर्सन हुआ करती थीं। और अलग-अलग ग्रीन प्रोजेक्ट का हिस्सा भी थीं। इसी दौरान उन्होंने देखा कि लोगों को अपने घर का गीला कचरा और सूखा कचरा अलग करने में काफी दिक्क्त हो रही थी। अपनी टीम के साथ रीसर्च करते समय उन्होंने देखा कि 65-70% हमारे घर का वेस्ट गीला कचरा है जो आसानी से रीसायकल हो जाता है।
तभी उन्हें इस कम्पोस्टर को बनाने का ख्याल आया। एक Rotating Jar की तरह उनका छोटा सा कम्पोस्टर एक मिक्सिंग पाउडर और बाकि की जरूरी चीजों के साथ आता है।

जो छोटे परिवारों और कम जगह में आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है और गीले कचरे से सिर्फ 7 दिन में खाद बना सकता है। आज पावनी अपने स्टार्टअप ‘Vapra’ के ज़रिए इसे देशभर में बेच भी रही हैं। वह 2020 नवंबर से मार्केट में यह प्रोडक्ट बेच रही हैं और अब तक 6000+ कम्पोस्टर बेच चुकी हैं।

अगर आप भी बस बदबू और लम्बे प्रोसेस से डर से कम्पोस्ट नहीं बना रहे तो यह कम्पोस्टर जरूर आपको घर के कचरे को कम करने में मदद करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप उन्हें उनकी वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 70% बायोडिग्रेडेबल है बैम्बू से बना ईको-फ्रेंडली हेडफ़ोन

The post कमाल का आविष्कार! सिर्फ 7 दिन में किचन वेस्ट को बना देगा खाद appeared first on The Better India - Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3559

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>