बैम्बू के ब्रश और कंघी तो अपने जरूर देखें होंगें। लेकिन क्या आपने कभी बैम्बू से बना ईको-फ्रेंडली हेडफोन देखा हैं? अगर नहीं तो मिलिए इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर आकांश चतुर्वेदी से जिन्होंने बनाया है एक ईको-फ्रेंडली बैम्बू का हेडफोन जो 70% तक बायोडिग्रेडेबल है।
इस हेडफ़ोन को बनाने के पीछे उनके दो कारण थे। पहला कारण था पर्यावरण में फ़ैल रहे इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के प्रति चिंता और दूसरा हमारी पारम्परिक बैम्बू कला और कलाकारों को फिर से नए रूप में पेश करना। वह चाहते थे कि बैम्बू के बास्केट, खिलौने और फर्नीचर की तरह इससे रोजमर्रा की और चीजें भी बनाई जाएं।
इसी सोच के साथ आकांश ने अपनी मास्टर्स की पढ़ाई के दौरान इस बैम्बू हैडफ़ोन का प्रोटोटाइप बनाना शुरू किया था। शुरूआत में कई दिक्क़ते भी आईं जैसे बांस को टूटने या दीमक लगने से बचाना। लेकिन उन्होंने मॉडर्न साधनों के दम पर इन सभी दिक्क्तों को ख़त्म कर दिया, उन्होंने बैम्बू को मोड़ने के लिए
स्क्रू की मदद ली ताकि वह टूटे नहीं।
उनके बनाएं सस्टेनेबल हेडफ़ोन वजन में काफी हल्के हैं और इन्हें ऐसा बनाया गया है कि यह आसानी से आपको फिट हो सके। आप इसे रिसाइज भी कर सकते हैं। एक आम प्लास्टिक के हेडफ़ोन की तरह काम करने वाले इस सस्टेनेबल प्रोडक्ट को लोग पसंद भी खूब कर रहे हैं और इसका ऑर्डर भी दे रहे हैं।
लेकिन डिज़ाइन में खास होने केकारण इसका मास प्रोडक्शन इतना आसान नहीं है। आकांश इसे मार्केट में लाने के लिए बैम्बू कलाकारों और प्रोडक्शन यूनिट की तलाश में हैं।
अगर आप किसी को जानते हैं जो इन चीजों में एक्सपर्ट हैं तो आप आकांश की मदद कर सकते हैं। आप उन्हें यहां संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- 4 sq ft जगह में 32 पौधे उगाए
The post 70% बायोडिग्रेडेबल है बैम्बू से बना ईको-फ्रेंडली हेडफ़ोन appeared first on The Better India - Hindi.