आज सोशल मीडिया पर टाइपराइटर का काम कर रही एक वृद्ध महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर साँझा किया है हतिंदर सिंह ने। वीडियो पोस्ट करते हुए सिंह ने कैप्शन में दावा किया है कि मध्य प्रदेश की यह महिला एक कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठती है, जो हिंदी टाइपिस्ट के रूप में काम करती है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो मध्य प्रदेश के सीहोर से है, जो हतिंदर सिंह को व्हाट्सप्प पर मिला। इस वीडियो में आप इस वृद्ध महिला को प्रभावशाली गति और उत्साह के साथ टाइपराइटर पर टाइपिंग करते देख सकते हैं
आप वीडियो में देख सकते हैं,
This Video Is From Madhya Pradesh Where An Old Lady Infront Of Collector Office Works As A Hindi Typist And Types Documents And Drafts Of People.
Look At Her Speed And Enthusiasm At The Age When Most Of The Older Ones Stop Working.Let’s Make Her Famous As A Mark Of Respect. pic.twitter.com/BLImI6d2ZD
— ☬ SINGH ਸਿੰਘ ☬
(@HatindersinghR) June 10, 2018
यह वृद्ध महिला यक़ीनन आज बहुत से युवाओं के लिए प्रेरणा है। इन्हें देखकर साबित होता है कि अगर ठान लिया जाये तो उम्र महज एक नंबर है।
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे।
The post उम्र महज एक संख्या है, देखिये वायरल हो रही एक वृद्ध महिला टाइपराइटर की वीडियो! appeared first on The Better India - Hindi.